1. होंडा ने सेडान कार होंडा सिटी के नए फेसलिफ्ट मॉडल को लॉन्च कर दिया है

2. नई होंडा सिटी नए ओब्सीडियन ब्लू पर्ल रंग के साथ आती है

3. Honda City Facelift 360 डिग्री सेंसर के साथ आती है

4. इसमें आपको मिटिगेशन ब्लाइंड स्पॉट, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग मिलता है

5. नई होंडा सिटी की कीमत 11.49 लाख से 20.39 लाख रुपये के बीच है

6. यह कार चार ट्रिम्स SV, V, VX और ZX में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी

7. नई होंडा सिटी में 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है

8. ये सेडान कार E20 फ्यूल और नए BS-6 फेज़-टू RDE मानकों के अनुरूप है

9. नई होंडा सिटी में एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल का फीचर दिया है

10. नई होंडा सिटी में हाइब्रिड इंजन का भी विकल्प मिलेगा

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here