आपके हाथों पर खूब अच्छी रचेगी गुड़ वाली मेहंदी  

By Shrikant Soni

गुड़ की मेंहदी बनाने के लिए सबसे पहले गुड़ को पीसकर उसका पाउडर बना लें।   

इसके बाद इसे टीन के डिब्बे में डालें और बीच में थोड़ी जगह बनाकर लौंग, चीनी बीच में रख दें।     

अब चीनी मिट्टी की कटोरी को चीनी और लौंग के ऊपर रखें।   

अब इस कटोरी में कुमकुम डालें और इस टीन के डिब्बे को आप गैस पर रख दें।  

ऊपर से पानी से भरा बर्तन रखें, इसे आटे की सहायता से कवर कर दें।  आधे घंटे के बाद यह भापी पानी में बदल जाएगी और कटोरी में इकठ्ठा होने लगेगी।  

जब आपको लगे कि ये भाप पूरी तरह से निकल गई है तो अब कटोरी में जो पानी इकठ्ठा हुआ है उसमें मेंहदी मिला दें।     

बस आपकी गुड़ की मेंहदी तैयार है। आप इसे इसे इस्तेमाल कर सकती हैं। 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी  खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here