HP Spectre नए लैपटॉप में मिलती है 17 इंच की डिस्प्ले
HP Spectre: ये है बेहद स्टाइलिश लैपटॉप, मिलता है पॉवरफुल प्रोसेसर और जबरदस्त स्टोरेज
Saurav Raj
Wed, 20 Sep 2023
HP Spectre एक फोल्डेबल लैपटॉप है जिसे हालही में लॉन्च किया गया है.
ये एक 3 इन 1 लैपटॉप है जो कई तरह के कार्य एक साथ करने में सक्षम है.
इसमें 17 इंच की डिस्प्ले है जिसे 12.3 इंच में भी इस्तेमाल किया जा सकेगा.
HP Spectre Fold में Intel Core i7 12th जेन चिपसेट प्रोसेसर दिया गया है.
इसमें Intel Iris XE GPU भी है.
HP Spectre के साथ 1TB की SSD स्टोरेज और 16GB LPDDR5x रैम है.
इसमें प्री-इंस्टॉल Windows 11 OS मिलेगा. लैपटॉप के डिस्प्ले का पैनल OLED है.
इसके साथ HDR10 का सपोर्ट है और IMAX का सर्टिफिकेशन मिलता है.
लैपटॉप में 5 मेगापिक्सल का HP True Vision इंफ्रारेड कैमरा है.
इसमें 94.3Wh की बैटरी है जिसके साथ 100W की चार्जिंग भी है.