By Punit bhardwaj

इन सवालों के जवाब सुनकर चकरा जाएगा सिर

Q. सुई के ऊपर सुई और जितने बजने वाले है उसमें उतने ही मिनट बाकि है, क्या टाइम हुआ है?

A. 9 बजकर 50 मिनट

Q. एक लड़की को देखकर अरुण ने कहा यह मेरे दादा के बेटे की इकलौती पुत्री है, तो अरूण से उसका क्या रिश्ता हुआ?

A. बहन का

Q. मोहित के दोस्त के पास 370 अंडे थे, मोहित ने उसमें से 37 अंड़े कहीं छुपा दिए, मोहित के पास कितने अंडे बचे?

A. 37

Q. एक औरत के 9 बच्चे हैं उसमें से आधे लड़के हैं, यह कैसे हो सकता है?

A. 1 औरत और 9 बच्चे कुल 10 लोग हैं. उसमें से आधे 5 लड़के हैं और 5 लड़कियां हैं

Q. एक औरत ….. साड़ी पहनकर …. की पूजा कर रही थी, दोनों खाली जगह पर सिर्फ एक ही शब्द आएगा बताओ क्या?

A. काली

Q. अगर दिन में तारे चमकें, रात को सूरज तो क्या होगा?

A. तो दिन को रात,रात को दिन कहना शुरू कर देंगे 

Q. गोल है लेकिन गेंद नहीं, पूंछ है लेकिन पशु नहीं, पूंछ पकड़ कर बच्चे खेलते हैं, बताओ क्या?

A. गुब्बारा

Q. ऊंट पानी पीने के बाद अपनी गर्दन क्यों हिलाता है?

A. ताकि गर्दन में रुका पानी पेट में चला जाये

Q. ऐसी कौन सी चीज है जो तुम्हारी है लेकिन उसे दूसरे इस्तेमाल करते हैं?

A. नाम

Q. एक लड़की को देख आदमी ने कहा इसकी माता का पिता मेरा ससुर है, लड़की उस आदमी की कौन है?

A. बेटी

एजुकेशन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here