1. राजस्थान सरकार में जैसलमेर डीएम टीना डाबी को 1.34 से 1.45 लाख रुपए के बीच में सैलरी दी जाती है.
2. टीना डाबी इससे पहले फाइनेंस विभाग में थीं यहां उनकी सैलरी 56100 रुपए थी.
3. भारत सरकार की तरफ से आईएएस टीना डाबी को सरकारी आवास और एक गाड़ी दी गई है.
4. आईएएस टीना डाबी को गाड़ी के लिए एक ड्राइवर और नौकर भी दिए गए हैं.
5. सरकारी आवास पर बगीचे की देखभाल करने के लिए माली भी दिया गया हैं.
6. आईएएस ऑफिसर के आवास पर खाना बनाने के लिए एक कुक भी दिया गया है.
7. जिला कलेक्टर को अन्य कामों के लिए पर्सनल असिस्टेंट की सुविधा भी दी गई है.