भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में जो रूट ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड
IND vs ENG Ist Test 2024: जानें टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने जो रूट –
Tanya Pundir
Thu, 25 Jan 2024
भारत-इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज आज से शुरू हो गई है।
पहला मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है।
इस सीरीज में इंग्लैंड के जो रूट ने एक शानदार इतिहास रच दिया है।
इस मैच में जो रूट ने 10 रन बनाने के साथ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
जो रूट भारत-इंग्लैंड टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए है।
सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 मैचों की 53 पारियों में 2535 रन बनाए थे।
सचिन तेंदुलकर ने सात शतक और 13 अर्धशतक जड़े है।
इस दौरान उनका औसत 51.73 का रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर की 193 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।
वहीं, जो रूट ने भारत के खिलाफ 26 टेस्ट की 46 पारियों में 2555 रन बनाए है।
जो रूट ने नौ शतक और 10 अर्धशतक जड़े है।
इस दौरान उनका औसत 63.60 का रहा है।
भारत के खिलाफ जो रूट की 218 रन की सर्वश्रेष्ठ पारी रही है।