यह भारतीय फूड आइटम्स विदेशों में हैं बैन
जिन फूड आइटम्स को भारत में बेहद पसंद किया जाता है वह दुनिया के कई देशों में बैन हैं.
इनमें से कई फूड आइटम्स तो ऐसे हैं जिन्हें हम भारत में रोजाना खाते हैं.
भारत में हर खाने को स्वादिष्ट बनाने वाला देसी घी अमेरिका में बहन है.
भारत में औषधि की तरह माना जाने वाला च्यवनप्राश कनाडा में बैन है.
भारत में समोसा सबका फेवरेट है लेकिन इसे सोमालिया में धर्म के आधार पर बैन किया गया है.
हर फास्ट फूड के साथ खाया जाने वाला टोमेटो केचप फ्रांस में बैन है.
भारत में बच्चों की बेहद पसंदीदा च्युइंग गम पर सिंगापुर में बैन लगाया गया है.
भारत में कई सारे फूड आइटम्स में अफीम के बीज का प्रयोग किया जाता है.
लेकिन सऊदी अरब, ताइवान और सिंगापुर में अफीम के बीज बैन हैं.
लाइफस्टाइल से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...