आईपीएल हुआ शर्मशार, फ्रैक्चर के बाद भी नाचती नजर आई चीयरलीडर 

By Ashik kumar 

सनराइजर्स हैदराबाद से मिलने वाले पैसे के लिए चोट को दरकिनार कर किया एक हाथ से डांस 

चीयरलीडर की बाजू में चोट है फिर भी बीसीसीआई और आईपीएल उससे डांस करवा रहा है 

सोमवार, 15 मई को हैदराबाद और गुजरात के बीच मैच हुआ, जहां गुजरात को 34 रनों से हार मिली 

इस मैच में हैदराबाद की चीयरलीडर के हाथ पर प्लास्टर बेल्ट देखा गया जिसके बाद भी टीम को चीयर करती रही 

गुजरात की ओर से इस मैच में शुबमन गिल ने अपना पहला आईपीएल शतक लगाया, गिल ने 58 गेंद पर 101 रन बनाया 

सनराजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 5 विकेट हासिल किए, उन्होंने 4 ओवर में 30 रन दिए 

इस मैच में गुजरात के लिए मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा ने भी 4-4 विकेट हासिल किए 

गुजरात से मिले 189 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में हैदराबाद 154 रन ही बना पाई 

IPL से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM