1. इशिता दत्ता अजयद देवगन की फिल्म दृश्यम से चर्चा में आई हैं.

2. इशिता दत्ता को अजय देवगन की ऑनस्क्रीन बेटी के रूप में जाना जाता है.

3. इशिता ने दृश्यम में बेहतरीन अदाकारी की है. फिल्म के बाद से वह लाइमलाइट में हैं.

4. इशिता सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और यहां अपने जलवे बिखेरती हैं.

5. इशिता ने हाल ही में ऑफ शोल्डर ब्लैक ड्रेस में अपनी बेहतरीन फोटो शेयर की हैं.

6. इशिता दृश्यम-2 से पहले दृश्यम, फिरंगी, ब्लैंक और राजा राजेंद्र जैसी फिल्मों नजर आ चुकी हैं.