प्यार के लिए 10 बेहद रोमांटिक शायरी

Romantic shayari for love: तुम मेरे लिये वो किताब हो जानेमन...

तुम मेरे लिये वो किताब हो जानेमन, जिसके हर अल्फाज़ में नशा हैं।

तुम्हारे मिलने के बाद नाराज़ है रब्ब मुझसे, क्योंकि मैं उनसे अब और कुछ मांगता ही नहीं।

पहली मोहब्बत के लिए दिल जिसे चुनता है, वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है।

इश्क-ऐ-दरिया में हम डूब कर भी देख आये, वो लोग मुनाफे में रहे जो किनारे से लौट आये।

मेरे वजूद मे काश तू उतर जाए, मैं देखूं आईना ओर तू नज़र आए।

आग सूरज में होती है जलना ज़मी को पड़ता है, मुहोब्बत निगाहें करती है तड़पना दिल को पड़ता है।

देखने के लिए सारी कायनात भी कम है, चाहने के लिए एक चेहरा भी बहुत है।

खुदा का करिश्मा या तुमको बंदगी कह दूँ, बुरा ना मानो तो तुमको ज़िन्दगी कह दूँ।

इसी का नाम मोहब्बत है आँखों में समंदर हो फिर भी प्यास रहती है।

तुम्हें चाहूं अंदाज़ बदल-बदल कर, मेरी ज़िन्दगी का इकलौता इश्क़ हो तुम।