1. सिद्धार्थ मल्होत्रा हर फिल्म के लिए 6 से 8 करोड़  रुपए चार्ज करते हैं और हर महीने उनकी इनकम 1 से 1.4 करोड़ रुपए है.

2. पाली हिल्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा का आलीशान  3 बैडरूम अपार्टमेंट है जिसे गौरी खान ने डिजाइन किया है.

3. सिद्धार्थ मल्होत्रा के पास कई महंगी गाड़ियां हैं जैसे कि Range rover Vogue जिसकी कीमत 2.26 करोड़ है और Mercedes ML 350 CDI जिसकी कीमत 66.97 लाख रुपए है.

4. बात करें कियारा आडवाणी की तो वह हर फिल्म के लिए 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. कियारा हर महीने 1 से 1.5 करोड़ रुपए कमाती हैं.

5. कियारा आडवाणी के पास Mercedes Benz E220 D है जिसकी कीमत 60 लाख रुपए है.

6. कियारा आडवाणी के पास प्लेनेट गोदरेज स्काईस्क्रैपर में बेहद ही लग्जरी अपार्टमेंट है जिसकी कीमत 15 करोड़ रुपए है.

7. सिद्धार्थ मल्होत्रा की नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास है और वहीं  कियारा आडवाणी की नेटवर्थ 25 करोड़ रूपए है. दोनों की टोटल नेट वर्थ 125 करोड़ रुपए है.