By Himanshu Tiwari

Kodak ने हाल ही में CA Pro 65-इंच Google TV लॉन्च की है. 

टीवी का स्टैंड भी मेटल से तैयार किया गया है, जो अच्छी क्वालिटी का है. 

इसमें ईएआरसी सपोर्ट के साथ तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, एक ऑप्टिकल पोर्ट, एक ईथरनेट पोर्ट आता है.  

समें पैनल डॉल्बी विजन, HDR10+ MEMC को सपोर्ट करता है और इसमें 60Hz रिफ्रेश रेट मिलता है. 

इस टीवी के साथ Google Play Store, Google Assistant और Netflix और Prime Video जैसे बिल्ट-इन ओटीटी ऐप्स दिए हैं. 

टीवी में एक मीडियाटेक चिपसेट, 2GB रैम और 16GB इंटरनल स्टोरेज है. 

यह डॉलबी एटीएमओएस के समर्थन के साथ 40W स्पीकर के साथ आता है. 

टीवी रिमोट में पावर, म्यूट, डी-पैड, वॉल्यूम और चैनल चेंजर के साथ-साथ प्राइम वीडियो, नेटफ्लिक्स के लिए हॉटकी भी मौजूद है.  

इस स्मार्ट टीवी में 4K यूएचडी पैनल डिस्प्ले भी दिया गया है.  

इसकी कीमत 47999 रुपए रखी गई है. 

टेक से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM