Lexus RX 350H का लुक है बेहद स्टाइलिश 

BY Himanshu tiwari

Lexus RX 350H की डिलीवरी कंपनी ने शुरू कर दी है.  

Lexus RX 350h Hybrid में 2.5-लीटर, 4-सिलेंडर इंजन दिया गया है.  

साथ ही इसमें हाइब्रिड ट्रांसएक्सल और एक रियर ई-फोर इलेक्ट्रिक मोटर भी दिया गया है.  

यह इलेक्ट्रॉनिक रूप से कंट्रोल कंटीन्यूअस वैरिएबल ट्रांसमिशन के साथ 247 एचपी का पावर जेनरेट कर सकता है. 

यह कार 7.9 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है. 

इसमें लेक्सस सेफ्टी सिस्टम+ 3.0, डायरेक्ट4 ड्राइव फोर्स टेक्नोलॉजी, एचईवी सिस्टम और टर्बो हाइब्रिड परफॉर्मेंस मिलता है. 

इस कार में क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम दिया गया है. 

साथ ही इस कार में एडीएएस और एयरबैग भी दिए गए हैं. 

इस कार की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 95.80 लाख रुपए रखी है. 

वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 1.18 करोड़ रुपए रखी गई है. 

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM