दुनिया के सबसे शानदार बीच 

By alok mishra

देखा जाए तो वैसे दुनिया में कई सारे समुद्री तट हैं. 

लेकिन बिग 7 ट्रैवल के हिसाब से फिलीपींस का व्हाइट बीच बेस्ट है. 

यहां पर आपको हरे भरे जंगलों के साथ शीशे जैसा साफ पानी देखने को मिलेगा. 

दूसरे नंबर पर आता है कोलंबिया का काबो सान जुआन बीच.    

इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आता है सेंट लूसिया का जालौसी बीच. 

चौथे नंबर पर आता है अफ्रीका का ज़ांज़ीबार स्थित केलवा बीच. 

पांचवे नंबर पर है ऑस्ट्रेलिया का व्हिटसंडे आईलैंड्स स्थित व्हाइटहेवल बीच. 

छठे नंबर पर आता है सेशेल्स का स्रोत डी अर्जेंट बीच.  

सातवें नंबर पर आता है ग्रीस के जकीन्थोस स्थित नवागियो बीच. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here