अजीत अगरकर और उनकी वाइफ की 10 तस्वीरें
अजीत अगरकर की पत्नी का नाम फातिमा है
फातिमा अजीत अगरकर के दोस्त की बहन हैं
दोस्त की बहन पर ही दिल हार बैठे थे अगरकर
मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखतीं हैं फातिमा
अगरकर ने 9 फरवरी 2002 में की थी फातिमा से शादी
शादी से पहले दोनों को मुश्किलों को करना पड़ा था सामना
फातिमा और अगरकर के परिवार इस शादी के खिलाफ थे
फातिमा अपने भाई के साथ अगरकर के मैच देखने स्टेडियम आया करतीं थीं
1999 में पहली बार हुई थी फातिमा और अगरकार की मुलाकात
आज दोनों खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं और दोनों का एक बेटा भी है
Sport से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...