बुधवार के दिन जरूर लगाएं ये पौधा, बरसेगी कृपा ही कृपा
आक का पौधा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से आपके ऊपर बुरी नजर का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है.
आक का पौधा घर के मुख्य दरवाजे पर लगाने से तंत्र-मंत्र और टोने टुटके भी निष्प्रभावी रहते हैं.
आक के पौधे की जड़ को महिलाएं मासिक धर्म के दौरान अपनी कमर में बांध लें. इससे संतान सुख मिलता है.
आक का पौधा किसी भी बंजर जमीन पर पनप सकता है.
आक के पौधे को गणेश जी को चढ़ाएं. इससे आपके जीवन की सारी परेशानियां दूर हो जाती हैं
रोगी पर से आक के पौधे की जड़ उतारें, ऐसा करीब 7 बार करने के बाद जड़ को गाड़ दें, इससे बीमारी दूर होती है.
बुधवार को आक के पौधे की जड़ को दाईं भुजा पर बांध लें, इससे आपकी किस्मत पलट जाती है
डोंट