Mercedes-Benz GLC 2023 का गजब का है लुक 

BY Himanshu tiwari

मर्सीडीज बेंज इंडिया अगले महीने अपनी नई लग्जरी कार Mercedes-Benz GLC 2023 को भारत में लॉन्च करने जा रही है.  

इस कार को 9 अगस्त 2023 को बाजार में उतारा जाएगा.    

कंपनी ने इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी है. इसे आप 1.50 लाख रुपए की टोकन मनी देकर कंपनी की आधिकारीक वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. 

कंपनी इस कार को GLC 300 4Matic और GLC 220d 4Matic वैरिएंट में मार्केट में उतारेगी.  

इसमें नई और स्लीक हेडलाइट्स, नई आइब्रो-स्टाइल डे-टाइम ड्राइविंग लाइटें, नए ट्राएंगुलर टेललाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं. 

कार में फ्रंट और रियर कैमरे, 2.31 इंच की एलसीडी डिस्प्ले, स्मार्टफोन ऐप-आधारित कनेक्टिविटी और रिकॉर्डिंग मोड हैं.

इसके साथ ही इसमें चौड़े और एंगुलर ग्रिल, नए फ्रंट डोर-माउंटेड आउटसाइड व्यू मिरर, नए अलॉय व्हील्स और डुअल एक्जॉस्ट भी दिए गए हैं. 

इस कार की लंबाई 4,716 मिमी, चौड़ाई 2,075 मिमी और ऊंचाई 1,640 मिमी है. 

इसमें वायरलेस चार्जिंग पैड, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, बर्मेस्टर सराउंड सिस्टम, एयरमैटिक एयर सस्पेंशन, प्रोग्रेसिव डिजिटल हेडलैंप जैसे फीचर्स मिलेंगे.  

नई एसयूवी को पेट्रोल और डीजल इंजनों का ऑप्शन दिया है. पहला 2.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड पैट्रोल और दूसरा 2.0 लीटर टर्बो चार्ज्ड डीजल इंजन मिला है. 

इसे ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन और 4मैटिक ऑल-व्हील ड्राइव के साथ कनेक्ट किया गया है. 

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM