230 किमी की रेंज देती है MG Comet Gamer Edition
MG Comet Gamer Edition को कंपनी ने हालही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है.
कंपनी ने कॉमेट के तीनों वैरिएंट में गेमिंग एडिशन का इस्तेमाल किया है.
इस कार को फेमश गेमर नमन माथुर के साथ मिलकर तैयार किया है.
इस कार में 17.3 Kwh की क्षमता वाला बैटरी पैक प्रदान कराया गया है.
एक बार फुल चार्ज में ये कार करीब 230 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है.
इस कार में 350 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है.
इस कार में पॉवर विंडो, एबीएस, ईबीडी, सेंट्रल लॉकिंग, ईएसपी जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं.
इस कार की लंबाई 2974 एमएम, चौड़ाई 1505 एमएम और ऊंचाई 1640 एमएम का है.
एमजी कोमेट ईवी की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत करीब 7.98 लाख रुपए रखी है.
वहीं इसके गेमर एडिशन को खरीदने के लिए आपको लगभग 65 हजार रुपए तक ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे.
ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...