Most Controversial Bollywood Movies 

By alok mishra

72 हूरें  इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने रिजेक्ट कर दिया. 

आदिपुरुष  इस फिल्म में रामायण के किरदारों के साथ खिलवाड़ किया गया. 

रामसेतु  इस फिल्म में रामसेतु को लेकर काफी विवाद हुआ था. 

ब्रह्मास्त्र  इस फिल्म के एक सीन को लेकर लोगों ने काफी आपत्ति जताई थी. 

पठान  इस फिल्म में दीपिका के ऑरेंज बिकिनी लुक पर काफी विवाद हुआ था. 

द केरला स्टोरी  इस फिल्म में केरला की अनसुनी सच्चाई को दर्शाया गया था. 

अनफ्रीडम इ स फिल्म को सेंसर बोर्ड ने रेटिंग देने से मना कर दिया था. 

ब्लैक फ्राईडे  यह फिल्म मुंबई में हुए ब्लास्ट पर आधारित थी. 

द कश्मीर फाइल्स  इस फिल्म में कश्मीरी पंडितों पर हुए अत्याचार को दिखाया गया था. 

लाल सिंह चड्ढा  आमिर खान की इस फिल्म को लोगों ने बायकाट कर दिया था. 

एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here