इन 5 देशों में घूमते है सबसे ज्यादा भारतीय

देखें भारतीयों की पसंदीदा जगह और कितने खर्च में पूरी कर सकते हैं ट्रिप –

छुट्टियों में लोग अक्सर घूमने के लिए देश-विदेश के अलग-अलग इलाकों में निकल जाते है।

भारते में लोगों को विदेश घूमने का बहुत शौक होता है।

जिसके लिए लोग ऐसी जगह देखते है, जहां जाना आसान हो और कम पैसों में घूमकर आया जा सके।

थाइलैंड के बैंकॉक का टूर 15-20 हजार रुपये में हो सकता है।

इंडोनेशिया में स्थित बाली के लिए 70,000 रुपये तक खर्च करने पड़ सकते है।

सिंगापुर के लिए 60-70 हजार रुपये लग सकते है।

मलेशिया में 25,000 तक में घूम कर आ सकते है।

यूनाइटेड किंगडम के लिए लगभग 1 लाख रुपये लगेंगे।