1. इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी नसीम शाह को पाकिस्तान में बड़े एजाज से नवाजा गया है.

2. नसीम शाह को बलूचिस्तान पुलिस ने सदभावना राजदूत बनाया है और उन्हें DSP की रैंक दी है.जिस को भी देखना हो कई बार देखना

3. फास्ट बॉलर नसीम शाह ने कहा कि बलूचिस्तान पुलिस में सद्भावना दूत बनना फख्र की बात है.'

4. नसीम शाह ने कहा कि बलूचिस्तान पुलिस की कुर्बानियों को भुलाया नहीं जा सकता.

5. नसीम शाह ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी ऐसी है कि उन्हें आराम करने का वक्त भी नहीं मिलता है.

\6. नसीम शाह का कहना था कि बचपन में जब मैं शरारत करता था तो मां कहती थी कि पुलिस आ जाएगी.

6. दुश्मनी लाख सही ख़त्म न कीजे रिश्ता दिल मिले या न मिले हाथ मिलाते रहिए