पुत्रदा एकादशी का व्रत रखना होता है बेहद शुभ

जानें किस दिन रखा जाएगा पौष पुत्रदा एकादशी का व्रत –

हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है।

पुत्रदा एकादशी पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को मनाई जाती है।

इस साल पुत्रदा एकादशी 21 जनवरी, 2024 के दिन है।

पुत्रदा एकदाशी का व्रत विष्णु जी के लिए रखा जाता है।

पुत्रदा एकादशी का व्रत पति-पत्नी संतान प्राप्ति के लिए रखते है।

साथ ही संतान की समस्याओं का समाधान होता है।

पुत्रदा एकादशी के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करके भगवान विष्णु को प्रणाम करें।

उसके बाद एकादशी व्रत का संकल्प लें।

इस दिन पील रंग के कपड़े पहनने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते है।

सूर्य देव को जल का अर्घ्य दें।

विष्णु जी को पीले रंग के फूल, फल और मिठाई अर्पित करें।

पूजा के समय विष्णु चालीसा का पाठ करें और आखिर में आरती करें।

एकादशी तिथि पर शाम को जागरण भी कर सकते है।

इस व्रत का पालन पूरे नियमों के साथ करना चाहिए।

भगवान विष्णु से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मिलता है।

पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 22 जनवरी को किया जाएगा।