वाटर पार्क जानें वालों के लिए खास टिप्स
गर्मी मे मस्ती के लिए वाटर पार्क में जानें का मजा कुछ और है.
वाटर पार्क जाने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी होता है.
ताकि वहां से वापस आने पर कोई परेशानी न हो.
भरपेट खाना खाकर नहीं जाएं मस्ती के दौरान उल्टी की शिकायत हो सकती है.
वाटर पार्क के पानी में जाने से पहले सनस्क्रीन जरुर लगा लें...
ताकि ओपन वाटर पार्क में सूरज की सीधी रोशनी से बचा जा सके.
वाटर पार्क जाते हैं तो अपना तौलिया उपयोग में लें...
..किसी दोस्त व रिश्तेदार के तौलिया उपयोग में लेने से बचें...
..इससे स्किन से जुड़ी बीमारी होने से बचा जा सकता है.
जिन्हें हार्ट या बीपी की समस्या है तो एडवेंचर एक्टिविटी करने से बचें.
लाइफस्टाइल से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...