2023 में संन्यास लेने वाले खिलाड़ी  

By Ashik kumar 

मनोज तिवारी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2023 में संन्यास ले लिया है  

अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से 2019 और आईपीएल से 2023 में संन्यास लिया 

2008 टी20 विश्व कप विजेता टीम के खिलाड़ी जोगिंदर शर्मा ने क्रिकेट के सभी पारूपों से 2023 में संन्यास लिया  

मुरली विजय ने क्रिकेट के सभी प्रारुपों से संन्यास ले लिया 

एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया की ओर से टी20 फॉर्मेट से 2023 में संन्यास लिया वनडे और टेस्ट से वो पहले ही संन्यास ले चुके हैं  

ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर डेनियरल क्रश्चियन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से 2023 के बाद संन्यास ले लिया 

हासिम आमला काउंटी क्रिकेट खेलते थे लेकिन 2023 में उन्होंने उससे भी संन्यास ले लिया इंटरनेशनल क्रिकेट को वो पहले ही अलविदा कह चुके हैं  

ड्वेन प्रीटोरियस ने टी20 लीग पर ध्यान देने के चलते 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. 

Sport से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...  

HINDI.THEVOCALNEWS.COM