मैं लाख कह दूं कि आकाश हूं ज़मीं हूं मैं मगर उसे तो ख़बर है कि कुछ नहीं हूं मैं ! अजीब लोग हैं मेरी तलाश में मुझ को वहां पे ढूंढ रहे हैं जहां नहीं हूं मैं!

“”

मेरे चेहरे पे कफ़न ना डालो, मुझे आदत है मुस्कुराने की, मेरी लाश को ना दफ़नाओ, मुझे उम्मीद है उस के आने की !

“”

उमीदे टूटी तो उमीद करना छोड़ दिया, सपने टूटे तो सपने देखना छोड़ दिया, जबसे दिल टूटा है, साँसे तो ले रहे है, पर अब उन्होंने जीना छोड़ दिया !

“”

विश्वास बन के लोग ज़िन्दगी में आते है, ख्वाब बन के आँखों में समा जाते है, पहले यकीन दिलाते है की वो हमारे है, फिर न जाने क्यों बदल जाते है !

“”

कहते हैं जीते हैं उम्मीद पे लोग, हमको तो जीने की भी उम्मीद नहीं !

“”

ये दुनिया है इधर जाने का नहीं, मेरे बेटे किसी से इश्क कर, मगर हद से गुजर जाने का नहीं ।

“”

न हम-सफर न किसी हम नशीं से निकलेगा, हमारे पाँव का काँटा है हमीं से निकलेगा !

“”