Rakhi Sawant नेट वर्थ  

By Shreya Shristi

राखी हाल ही में फेमस रियलिटी शो बिग बॉस 14 में नज़र आईं थी.

वह शो से 14 लाख रुपए लेके निकल गयी थीं .

रिपोर्ट्स के मुताबिक राखी सावंत के पास कुल 37 करोड़ की सम्पत्ति है.

इसके अलावा उनके पास 11 करोड़ का एक आलीशान बंगला है.

उनके पास पोलो कार और 21 लाख रुपए की कीमत वाली एक फोर्ड एंडेवर कार भी है.

राखी ने  मुंबई के अंधेरी और जुहू में भी फ्लैट खरीद रखे हैं.

राखी सावंत आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी अतरंगी हरकतों की वजह से चर्चा में आ जाती हैं.

राखी सावंत अपने  मस्त अंदाज़ के लिए काफी जानी जाती हैं.

उन्होंने अपने  करियर की शुरुवात छोटे- मोटे रोले से की थी.

.इंस्टाग्राम पर राखी सावंत के 8.7 मिलीयन फॉलोवर्स  हैं.

एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here