Rolls Royce Phanton Syntopia रंग बदलने वाली कंपनी की पहली कार है
ये कार मौजूदा फैंटम एक्सटेंडेड मॉडल और ‘वीविंग वॉटर’ डिजाइन फिलॉसफी पर ही आधारित है
इस कार को रंग बदलने वाले बेस्पोक लिक्विड नोयर शेड में पेंट किया गया है.
ये लग्जरी कार कभी बैंगनी, नीला, मैजेंटा और कभी गोल्डन रंगों में बदल जाती है.
इसमें 6.6 L का ट्विन-टर्बो V12 6592cc इंजन है जो 562hp की पावर और 780Nm का हाइएस्ट टॉर्क देता है.
इस कार की टॉप स्पीड 250 किमी/घंटे की है और इसका माइलेज 9 किमी/लीटर है.
इसमें मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, छत पर डायमंड पैटर्न हाइलाइट्स, मेटालिक फाइबर एक्सेंट केबिन भी है.
इस कार में अपडेटेड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन के साथ-साथ कई सेफ्टी फीचर्स मौजूद हैं.
इस कार में ऑटोमैटिक डिजिटल कंट्रोल पैनल के साथ बेहद स्टाइलिश लुक दिया गया है.
इस कार की कीमत करीब 4.4 करोड़ रुपए रखी गई है.
ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें...