साल 2022 का फुटबॉल विश्व कप मुस्लिम देश कतर में हुआ था.  

अब सऊदी अरब अपने यहां साल 2030 का फुटबॉल विश्व कप कराने की फिराक में है.

न्यूज बेवसाइट पॉलिटिको ने दावा किया है कि इसके लिए सऊदी ने ग्रीस और मिस्र को ऑफर दिया है.

सऊदी ने ग्रीस और मिस्र से कहा है कि वह इन दोनों देशों में नए खेल स्टेडियम बनाएगा.

इसके बदले ग्रीस और मिस्र को सऊदी के साथ मिलकर फीफा वर्ल्ड कप की मेजबानी का दावा करें.

सऊदी की शर्त है कि विश्व कप के 75 फीसदी मैच सऊदी में हों.

पोलिटिको के मुताबिक उसने तीनों देशों से संपर्क किया लेकिन उन्होंने कुछ नहीं कहा.