धर्म 

By Anshika Johari      July 6, 2022

सावन के दिनों में दिन के वक्त सोने से शिव जी आपसे नाराज हो जाते हैं.

शिवलिंग की पूजा करते समय भूल से भी केतकी के फूल और हल्दी नहीं चढ़ानी चाहिए.

सावन के दिनों में शरीर पर तेल लगाना अशुभ माना जाता है.

श्रावण महीने में धोखे से भी दूध का सेवन नहीं करना चाहिए.

सावन के दिनों में बैंगन खाने से परहेज करना चाहिए.

शिव जी के पावन महीने में किसी के साथ भी गलत व्यवहार ना करें.

सावन में भूल से भी मांस, मदिरा और तामसी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

डोंट मिस!

सूर्य़देव और जल