महादेव का श्रृंगार किए जाने के पीछे है ये महत्वपूर्ण वजह, जरूर जानें
जब देवी सती के देह त्याग के बाद भगवान शिव अपना संतुलन खो बैठे थे.
तब शिव जी ने तांडव करना शुरू कर दिया था.
विष्णु जी ने शिव जी को शांत करने के लिए देवी सती के देह के टुकड़े कर दिए थे.
जिसके बाद भगवान शिव ने सती के वियोग में औघड़ रूप धारण कर लिया.
शिव जी ने शमशान में जाकर बसेरा कर लिया, अपने पूरे शरीर पर भस्म लगा ली.
तभी से शिव की का श्रृंगार भस्म से किया जाता है.
शिव जी का भस्म से श्रृंगार ये संदेश देता है कि ये संपूर्ण दुनिया एक दिन राख में मिल जाएगी.
डोंट मिस!