लंबे नाखून रखने के नुकसान
जानें लंबे नाखून रखने से होती है कई गंभीर समस्याएं –
Tanya Pundir
Thu, 11 Jan 2024
ज्यादातर महिलाएं अपने नाखूनों को लंबा रखना पसंद करती है।
लंबे नाखून देखने में काफी आकर्षक लगते है जो हाथों की खूबसूरती भी बढ़ाते है।
लेकिन, लंबे नाखूनों की ठीक से सफाई न होने पर मैल और गंदगी जमा हो जाती है।
जिससे स्वास्थ्य संबंधी कई परेशानियां हो सकती है।
लंबे नाखूनों में बैक्टीरिया होने लगते है।
लंबे नाखून रखने से दिन-प्रतिदिन के काम करने में परेशानी महसूस होती है।
लंबे नाखून रखने से इम्यूनिटी कमजोर होती है।
प्रेगनेंसी में लंबे नाखून रखना नुकसानदायक होता है।
लंबे नाखून रखने से चोट लग सकती है।
लंबे नाखून रखने से उल्टी और दस्त की समस्या होने लगती है।
बच्चों के नाखूनों को समय-समय पर काटना चाहिए।
लंबे नाखून रखने से पिनवर्म इंफेक्शन होने की संभावना बढ़ जाती है।
जिसके कारण यूरिन इंफेक्शन भी हो सकता है।