Sidhu Moosewala Unknown Facts
आज यानी 29 मई को पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की डेथ एनिवर्सरी है.
29 मई 2022 को पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसे वाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
पंजाबी सिंगर की नेशनल के साथ इंटरनेशनल फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है.
सिंगर का जन्म 13 जनवरी 1990 में पंजाब के मूसा गांव में हुआ था.
कॉलेज की पढ़ाई पूरी करने के बाद सिद्धू करियर बनाने कैनेडा चले गए थे.
सबसे पहले सिद्धू को गाने लिखने का शौक था लेकिन बाद में उन्होंने खुद गाना शुरू किया.
सिद्धू का सबसे पहला गाना 'जी-वैगन' काफी हिट रहा था और लोगों को यह बेहद पसंद आया था.
सिंगर फेम के साथ-साथ कॉन्ट्रोवर्सी का भी हिस्सा बने रहते थे.
2020 में सिद्धू पर युवकों को भड़काने का आरोप लगाया गया था.
सिद्धू कई बार पंजाबी सिंगर 'करण औजला' पर तंज कसते भी दिखाई देते थे.
सिद्धू के निधन के बाद भी उनके कई गाने अभी आना बाकी हैं.
हाल ही में उनका एक गाना आया है जिसका नाम है 'मेरा ना', जिस पर 49 मिलियन व्यूज आ चुके हैं.
एंटरटेनमेंट से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...