1. कुछ लोग कुर्सी पर बैठते हुए घुटनों को चिपका कर और पंजों को खुला रख कर बैठते हैं. ये लोग काफी जिम्मेदार होते हैं.

2. जो लोग कुर्सी पर बैठते हुए पंजों को मिला कर रखते हैं और पैरों को उपर से खुला रखते हैं. वह बहुत रिलैक्स रहते हैं.

3. जो लोग लेग क्रास करके कुर्सी पर बैठते हैं. वह बहुत क्रिएटिव होते हैं.

4. इन लोगों का मिजाज शर्मीला होता है. यह लोग कभी वो काम नहीं करते जिससे इन्हें लोगों के सामने शर्मिंदा होना पड़े.

5. घुटनों से लेकर ऐड़ी तक सीधा रखने वाले लोग. अनुशासित होते हैं. वक्त के पाबंद होते हैं.

6. जो लोग कुर्सी पर टेढ़ा बैठकर काम करते हैं वह लोग स्वभाव से जिद्दी होते हैं.

7. ऊपर दी गई जानकारी समुद्र शास्त्र के मुताबिक हैं, जो बॉडी लैंग्वेज पर आधारित हैं.