भारत के सबसे छोटे हवाई अड्डे 

By alok mishra

भारत में कई बड़े-बड़े हवाई अड्डे मौजूद हैं. 

लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में बेहद ही छोटे हवाई अड्डे भी मौजूद हैं? 

भारत का सबसे छोटा एयरपोर्ट मेघालय में है जिसका नाम है बलजेक एयरपोर्ट. 

इस एयरपोर्ट पर सिर्फ 1 किलोमीटर का रनवे बना हुआ है. 

हिमाचल में कुल्लू-मनाली एयरपोर्ट का रनवे मात्र 1.125 किलोमीटर का है.  

हिमाचल का शिमला एयरपोर्ट भी बेहद ही छोटा है.  

लक्षद्वीप का अगाती एयरपोर्ट बेहद ही छोटा है और यहां से सिर्फ 50 पैसेंजर ही जा सकते हैं. 

भारत में इस समय कुल 153 एयरपोर्ट हैं. 

इसमें 35 एयरपोर्ट इंटरनेशनल हैं और 118 घरेलू. 

लाइफस्टाइल  से जुड़ी चटपटी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here