योग करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान

जानें योग करते समय इन बातों का रखना चाहिए ध्यान –

योग करने से शरीर स्वस्थ और दिमाग शांत रहता है।

योग करने से कई बीमारियों का खतरा भी कम होता है।

सुबह के समय ही योग करना चाहिए।

रोजाना योग एक ही समय पर करना चाहिए

योग करने के लिए साफ और शांत वातावरण होना है।

योग करते समय टाइट कपड़े नहीं पहनने चाहिए।

योग करते समय पानी बिलकुल नहीं पीना चाहिए।

सांसाें पर ध्यान लगाकर याेग करना चाहिए।

थके हाेने पर याेग नहीं करना चाहिए।

याेग के तुरंत बाद नहीं नहाना चाहिए।

योग सुबह खाली पेट करना चाहिए।

योग और भोजन के बीच कम से कम 3 घंटे का अंतर होना चाहिए ।

योग का असर कुछ दिनों बाद ही होता है।

योग करते समय दिमाग पर फोकस होना चाहिए।