रसोई में वास्तु के मुताबिक रखें सामान, देवी अन्नपूर्णा की बरसेगी कृपा
घर में रसोई घर सदैव दक्षिण पूर्व दिशा में होना चाहिए.
जो व्यक्ति रसोई में खाना बनाए, उसका मुंह हमेशा पूर्व या उत्तर दिशा में होना चाहिए.
बर्तनों का स्टैंड या अन्य कोई भारी समान दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.
रसोई घर में कोई भी बिजली से चलने वाला सामान दक्षिण दिशा में रखना चाहिए.
रसोई घर की उत्तर दिशा और पूरब दिशा में सदैव हल्का और जरूरी सामान ही रखना चाहिए.
पानी से जुड़ा कोई भी सामान जब बर्तन धोने से जुड़े काम कभी भी उत्तर और पूर्व दिशा में नहीं करने चाहिए
पानी से जुड़ा कोई भी सामान जब बर्तन धोने से जुड़े काम कभी भी उत्तर और पूर्व दिशा में नहीं करने चाहिए
डोंट मिस!