दुनिया के इन 10 देशों के पास हैं सबसे ज्यादा सोना रिजर्व

Largest Gold Reserve: जानें किन देशों के पास हैं सबसे ज्यादा सोना –

गोल्ड हब की रिपोर्ट के अनुसार, पहले नंबर पर है अमेरिका, जिसके पास 8,133 टन सोना है।

दूसरे नंबर पर है जर्मनी, जिसके पास 3,355 टन सोना है।

तीसरे नंबर पर है इटली, जिसके पास 2452 टन सोना है।

चौथे नंबर पर है फ्रांस जिसके पास 2437 टन सोना है।

पांचवे नंबर पर है रूस जिसके पास 2330 टन सोना है।

छठे नंबर पर है चीन जिसके पास 2113 टन सोना है।

सातवें नंबर पर है स्विटजरलैंड जिसके पास 1040 टन सोना है।

आठवें नंबर पर है जापान जिसके पास 846 टन सोना है।

नौवें नंबर पर है भारत जिसके पास 797 टन सोना है।

दसवें नंबर पर है नीदरलैंड्स जिसके पास 612 टन सोना है।