100 वनडे के बाद जीत दर्ज करने वाले टॉप- पाँच कप्तान

100 वनडे के बाद सबसे अधिक जीत हासिल करने वाले विश्व के टॉप 5 कप्तान

1. कप्तान के पद पर रहते हुए सबसे ज्यादा जीत रिंकी पोंटिंग ने हासिल की है.

2. इन्होंने बतौर कप्तान 100 में से 79 मुकाबले जीते हैं.

3. दूसरे नंबर पर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा है.

4. रोहित ने कप्तान रहते हुए 99 में से 73 मुकाबले जीते हैं.

5. इंग्लैंड के खिलाफ मैच बतौर कप्तान रोहित का 100वा मैच होगा.

6. तीसरे स्थान पर पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली है.

7. कोहली ने 100 में से 69 मुकाबले में जीत हासिल की है.

8. चौथे नंबर पर वेस्टइंडीज के बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स का नाम है,

9. इन्होंने 100 में से 67 मुकाबला में जीत दर्ज की है.

10. पांचवें स्थान पर 67 जीत के साथ असगर अफगान का नाम है.