सुरमे के चमत्कारी फायदे
Surme ka totka: जानें इन उपायों से दूर होंगे ग्रहों के दोष –
Tanya Pundir
Wed, 27 Dec 2023
सुरमा आंखों के लिए बेहद फायदेमंद होता है।
महिलाएं अपनी आंखों की सुंदरता बढ़ाने के लिए सुरमे का इस्तेमाल करती है।
सुरमा लगाने से आंखों से संबंधित कई तरह की बीमारियां ठीक हो सकती है।
ग्रहों का नकारात्मक प्रवाह होने पर मंगलवार और शनिवार के दिन सुरमा जरूर लगाएं।
रोजाना हनुमान चालीसा का पाठ करने के साथ-साथ सफेद सुरमा भी अपनी आंखों में लगाना चाहिए।
मंगल दोष से मुक्ति पाने के लिए कम से कम 40 दिनों तक सफेद सुरमा अपनी आंखों में लगाएं।
इससे व्यक्ति की कुंडली में मंगल दशा समाप्त हो जाती है।
शनिवार के दिन 1 शीशी में काले रंग का सुरमा लेकर खुद के सिर से पैर तक 9 बार उतारे।
शनि की दशा से मुक्ति मिल सकती है।
उसके बाद शीशी को किसी जमीन में गाड़ दें और जाते समय पीछे मुड़कर ना देखें।
शनिवार के दिन काजल की बड़ी डली लाकर किसी सुनसान जगह पर जाकर जमीन में गाड़ देना चाहिए।
इससे नौकरी की सभी समस्या दूर होती है।
बच्चों के माथे या कान के पीछे सुरमे का टीका लगाने से बच्चे को नजर नहीं लगती है।
शनिवार के दिन एक या तीन ग्राम सुरमा जमीन में गाड़ने से शादी में आ रहीं रुकावट दूर होगी।