बेहद स्टाइलिश है नई Triumph Street Triple R 

BY Himanshu tiwari

Triumph Motorcycle ने हालही में दो बाइक्स स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर और आरएस को लॉन्च किया है.  

ट्रॉयम्फ की स्ट्रीट ट्रिपल 765 आर में कंपनी ने 765 सीसी का इनलाइन तीन सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन रखा है.  

ये इंजन 118.4 बीएचपी और 80 न्यूटन मीटर का पीक टॉर्क जनरेट करता है.  

वहीं स्ट्रीट ट्रिपल 765 आरएस में भी 765 सीसी इंजन दिया गया है जो 128.2 बीएचपी की पावर और 80 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है.    

इन बाइक्स में फुल एलईडी लाइटिंग, कार्नरिंग एबीएस, ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम, विली कंट्रोल, लिंक्ड ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिलेंगे. 

इसके साथ ही इनमें क्विक शिफ्टर, राइडिंग मोड्स, लैप टाइमर, क्रूज कंट्रोल, 5 इंच टीएफटी डिस्प्ले, ब्लूटूथ जैसे फीचर्स भी मौजूद हैं.  

स्ट्रीट ट्रिपल आर की शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 10.16 लाख रुपए  है. 

इसके सिल्वर आई वेरिएंट की कीमत 10.43 लाख रुपए है.  

आरएस के सिल्वर आईस की कीमत 11.81 लाख रुपए और कार्निवल रेड के साथ कास्मिक येलो की कीमत 12.07 लाख रुपए रखी गई है. 

इन बाइक्स का स्पोर्टी लुक देश के युवाओं को काफी पसंद आ रहा है. 

ऑटो से जुड़ी ताजा खबरों के लिए क्लिक करें...

HINDI.THEVOCALNEWS.COM