अग्रेसिव लुक के साथ है मिलता है ट्रेक्शन कंट्रोल
TVS Apache RTR 310: दमदार इंजन के साथ युवाओं को पसंद आ रही नई टीवीएस अपाचे, जानें कीमत
Saurav Raj
Fri, 08 Sep 2023
TVS Motors ने नई अपाचे आरटीआर 310 को मार्केट में लॉन्च कर दिया है.
नई बाइक में स्प्लिट LED हेडलैंप सेटअप, साइड-स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट सीट है.
ट्विन LED हेडलैंप, 5 इंच TFT इंस्ट्रूमेंट क्ल्सटर और क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं.
कॉर्नरिंग ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (TPMS) भी मौजूद है.
इस बाइक में 312.2 सीसी 4वी लिक्यूड कूल्ड सिंगल सिलंडर इंजन भी उपलब्ध कराया है.
35.6 पीएस की मैक्स पॉवर और 6650 आरपीएम पर 28.7 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है.
इस बाइक में कंपनी ने चार राइडिंग मोड्स जैसे अर्बन, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक दिए हैं.
इसमें एडजस्टेबल फ्रंट सस्पेंशन, डुअल कंपाउंड रेडियल टायर और राइड टेलीमेटरी भी मौजूद है.
इस बाइक कि शुरूआती एक्स शोरूम कीमत 2.42 लाख रुपए रखी है.
ये बाइक KTM 390 Duke को सीधी टक्कर देने में सक्षम होगी.