By Punit bhardwaj

दिमाग चकरा जाएगा इन सवालों के जवाब जानकर  

सवाल: दो जुड़वां बच्चे मई में पैदा हुए थे, लेकिन उनके जन्मदिन जून में हैं. यह कैसे संभव है? 

जवाब: मई शहर का नाम है. 

सवाल: ऐसी कौन सी चीज है जिसके पास सिर भी है और पूंछ भी लेकिन शरीर नहीं है? 

जवाब: सिक्का, सिक्के में हेड भी होता है और टेल भी लेकिन शरीर नहीं होता है. 

सवाल: किसके कटने पर लोग जश्न मनाते हैं? 

जवाब: केक. 

सवाल : एक हत्यारे को मौत की सजा सुनाई गई. उसे तीन कमरे दिखाए गये. पहला कमरा में आग थी, दूसरे में हत्यारे थे और तीसरे में बाघ हैं, जो तीन साल से भूखे हैं. हत्यारा को कौन से कमरे में जाना चाहिए ? 

जवाब: कमरा नंबर तीन, क्योंकि तीन साल से भूखे, शेर अब तक मर चुके होंगे. 

सवाल: यदि 2 कंपनी है और 3 भीड़ है, तो अगले 4 और 5 क्या होंगे? 

जवाब: 4 और 5 हमेशा 9 होता है.  

सवाल: वैज्ञानिक दो ग्रहों की बीच को कैसे मापते हैं?  

जवाब: ग्रहों और तारों से दूरी को रेडियों तरंगों की मदद से नापते हैं. इसे कॉस्मिक डिस्टेंड लैडर कहते  

सवाल: क्या एक मिनट में 61 सेकंड होते हैं? 

जवाब. हां होते हैं, हर एक साल में दो मिनट ऐसे आते हैं जिसमें 61 सेकंड्स होते हैं.  

सवाल: इंटरव्यू को हिन्दी में क्या कहते हैं? 

जवाब:  साक्षात्कार. 

सवाल: वह क्या है जो जिसका है सिर्फ वही देख सकता है और सिर्फ एक बार देख सकता है? 

जवाब: सोते हुए सपना. 

सवाल: रेलवे स्टेशन में सेंट्रल का क्या मतलब होता है? 

जवाब: सेंट्रल नाम से पहचाने जाने वाले स्टेशन उस शहर का सबसे महत्वपूर्ण, सबसे व्यस्त और सबसे पुराना स्टेशन होता है. 

एजुकेशन से जुड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें...

Click here