1. उर्मिला मातोंडकर ने बॉलीवुड फिल्मों में 1990 से 2000 तक खूब धूम मचाई है.

2. उर्मिला मातोंडकर 4 फरवरी 1974 को एक मराठी ब्राहमण परिवार में पैदा हुईं.

3. उन्होंने 'कलयुग’, 'मासूम’, ‘बड़े घर की बेटी’, और 'डकैत’ में चाइल्ड एक्ट्रेस के रूप में काम किया.

4. उर्मिला मातोंडकर ने अभिनेत्री के रूप में 1991 में सनी देओल के साथ 'नरसिम्हा’ फिल्म में काम किया.

5. उर्मिला मातोंडकर अपने हॉट और सिजलिंग डांस मूव्स के लिए भी जानी जाती रही हैं.

6. उर्मिला मातोंडकर के हिट गानों की लिस्ट में फिल्म 'रंगीला' का 'तंहा-तंहा यहां' शामिल है.

7. उर्मिला ने  1998 की फिल्म 'चाइना गेट’ के डांस नंबर 'छम्मा छम्मा’ डांस से भी दर्शकों का दिल जीत लिया.

8. उर्मिला मातोंडकर ने 'पिंजर' फिल्म में एक हिंदू पंजाबी लड़की का किरदार निभाकर खूब तारीफें बटोरी थीं.