ये 10 घटनाएं आपके जीवन में लाती हैं दुर्भाग्य...
अगर आपके नल से लगातार पानी बहता रहता है, तो इसे धन की हानि मानी जाती है.
अगर आपका दूध उबलकर बार बार जमीन पर गिरता है, तो इसे किसी दुर्घटना का अंदेशा माना जाता है.
सावन के महीने में भगवान शिव की आराधना करने पर व्यक्ति को 108 गुना अधिक फल की प्राप्ति होती है.
धोखे से यदि आपका पैर झाड़ू पर पड़ जाता है, तो उसे देवी लक्ष्मी का अपमान माना जाता है.
कभी भी जेब में खाली पर्स रखने से इसे आर्थिक प्रगति के रुकने के संकेत मिलते हैं.
अगर कोई चमगादड़ आपकी छत पर बसेरा डाल लेता है, या घर पर मकड़ी के जाले बढ़ जाते हैं, तो इसे बड़ा अपशकुन माना जाता है.
अगर आपके आसपास कोई जानवर मर जाता है या रोता है, तो इसे किसी अप्रिय घटना का संकेत माना जाता है.
अगर आप कोई टूटा हुआ कांच या शीशा देख लेते हैं, तो वास्तु के मुताबिक इसे गलत माना जाता है.
डोंट मिस!