नया घर खरीदने से पहले जरूर ध्यान में रखें वास्तु की ये बातें, वरना झेलनी होगी परेशानियां
जहां पर प्रशासन की चुस्त व्यवस्था हो और कानून का अच्छा राज हो.
ऐसी जगह पर चोरी डकैती जैसी समस्याओं का आपको करना नहीं पड़ेगा.
आप जहां भी घर लें, वहां पड़ोसी धनवान और विद्वान होने चाहिए.
ऐसे पड़ोसी मिलने से आपको संकट की स्थिति में लाभ अवश्य मिलेगा.
मकान लेने से पहले अपनी मूलभूत सुविधाओं का ध्यान कर लेना चाहिए.
ऐसे में आप भविष्य में परेशान नहीं होते हैं.
डोंट मिस!