धर्म 

By Anshika Johari      July 5, 2022

घर के पूजा घर में पीली कौड़ियां अवश्य रखें, इससे देवी लक्ष्मी आपके द्वार आती हैं.

घर के पूजा घर में गरुड़ घंटी रखने से नकारात्मकता दूर होती है.

मंदिर में चंदन की सिल्ली रखने पर परिवार वालों को मन की शांति मिलती है.

घर के मंदिर में शलिग्राम का पत्थर रखने से आपके जीवन में सुख, समृद्धि आती है.

मंदिर में तांबे के सिक्के रखने पर आपको जीवन में तरक्की मिलती है.

घर के मंदिर में जल कलश रखने पर घर में देवताओं का आगमन होता है.

मंदिर में कुबेर यंत्र रखने पर आपको जीवन में धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है.

डोंट मिस!

गणेश जी और सिंदूर