क्या है डीपफेक टेक्नोलॉजी?

Deepfake Technology: जानें बचने के लिए किन टूल्स का करें इस्तेमाल –

दुनिया भर में डीपफेक टेक्नोलॉजी काफी तेजी से फैल रहा है।

डीपफेक टेक्नोलॉजी की मदद से इमेज या वीडियो में छेड़छाड़ की जाती है।

जो बिल्कुल रियल इमेज या वीडियो की तरह दिखाई देता है।

डीपफेक टेक्नोलॉजी से बनी इमेज या वीडियो पर लोग आसानी से भरोसा भी कर लेते है।

ये टेक्नोलॉजी Generative Adversarial Networks (GANs) का इस्तेमाल करती है।

पहली बार 2017 में एक रेडिट यूजर ने इसकी मदद से एक अश्लील वीडियो बनाया था।

ऑनलाइन कई टूल्स मौजूद है जिससे पता लगा सकते है कि वीडियो फेक है या रियल।

AI or Not और Hive Moderation, Deepware Scanner जैसे टूल का इस्तेमाल कर सकते है।

पॉलिसी मेकर, री-सर्चर और बड़ी टेक कंपनियां डीपफेक कम करने के लिए काम कर रहीं है।