करवा चौथ के बाद मिट्टी के करवे का क्या करें

Karwa Chauth 2023: जानें मिट्टी के करवे को बिलकुल न फैंके –

शास्त्रों के अनुसार करवे में माता गौरी का वास होता है।

इसे फेंकना या अशुभ जगहों पर रखना अच्छा नहीं माना जाता, इससे माता का अपमान होता है।

पूजा करने के बाद करवे को अच्छे से साफ करके रख देना चाहिए।

इसे अगले साल फिर से करवा चौथ पर इस्तेमाल कर सकते है।

करवे को किसी पेड़ के नीचे भी रख सकते है, लेकिन नीचे बिल्कुल भी गंदगी न लगे।

करवे की पूजा के बाद इसे किसी नदी में भी बहा सकते है।

करवे को घर में लाल कपड़े में लपेटकर या कलावे में बांधकर सुरक्षित या साफ स्थान पर रखें।

ध्यान रहें कि करवा बिलकुल भी टूटना नहीं चाहिए।