बिज़नेस 

Alok Mishra

1. स्वेटर का बिजनेस

आप ट्रेंड के हिसाब से चल रहे स्वेटर का माल खरीदकर बेच सकते हैं। इसमें आपकी अच्छी कमाई हो सकती है।

2. स्टॉल एवं शॉल का बिजनेस

सर्दियों में महिलाएं स्टॉल और शॉल का उपयोग करती हैं। स्टॉल और शॉल का बिजनेस शुरू करना आसान है और इसमें निवेश भी कम है।

3. रूम हीटर और गीज़र

सर्दियों में घरों में हीटर का खूब प्रयोग होता है। इस मौसम में ये खूब बिकते भी हैं। इसके साथ ही गिजर की जबरदस्त मांग रहती है।

4. अंडे का बिजनेस

यदि किसी बिजनेस को शुरू करने के लिए आपका बजट कम है तो आप सर्दियों में अंडे का बिजनेस कर सकते हैं। आप अंडे के बने प्रॉडक्ट भी बेच सकते हैं।

5. चाय एवं कॉफी शॉप

सर्दियों के मौसम में चाय न मिले तो मजा ही नहीं आता। लोगों की इसी जरूरत को आप अपना बिजनेस बना सकते हैं।

डोंट  मिस!

post office rd