काबुल: मस्जिद में नमाज के दौरान विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत, 15 घायल

 
काबुल: मस्जिद में नमाज के दौरान विस्फोट होने से 12 लोगों की मौत, 15 घायल

Kabul: अफगानिस्तान के काबुल से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. उत्तरी काबुल स्थित मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान एक विस्फोट हो गया जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई है. वहीं 15 अन्य लोग घायल हो गए हैं. प्राथमिक जांच से पता चला है कि शायद इमाम को निशाना बनाकर हमला किया गया है. अभी तक हमले की जिम्मेदारी किसी ने भी नहीं ली है.

वहीं मुहिबुल्ला साहेबजादाने बताया है कि वह नमाज अदा करने के बाद जैसे ही मस्जिद से निकले इसके बाद अचानक से विस्फोट हुआ. जिससे मस्जिद में धुआं फैल गया और आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. घटना में कुल 12 लोगों की मौत हो गई है और 15 लोग घायल हो गए हैं. काबुल पुलिस के प्रवक्ता फिरदौस फरामर्ज ने बताया कि मस्जिद के इमाम मुफ्ती नईमन की भी हमले में मौत हो गई है.

WhatsApp Group Join Now

संघर्ष विराम के दूसरे दिन ही हुआ धमाका

बताया जा रहा है कि यह धमाका ऐसे वक्त हुआ है जब तालिबान और अफगानिस्तान सरकार ने ईद-उल-फितर के मद्देनजर तीन दिन के संघर्षविराम की घोषणा कर रखी है. संघर्ष विराम के दूसरे दिन ही यह धमाका हुआ है. जिससे काबुल में खलबली मची हुई है.

मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस को प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शायद इमाम को निशाना बनाकर हमला किया गया था. हालांकि अभी तक इस मामले की जिम्मेदारी किसी भी आंतकवादी संगठन ने नहीं ली है. आपको बता दें कि काबुल में इससे पहले हुए कई हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट से जुड़े स्थानीय संगठन ने ली थी.

ये भी पढ़ें: लगातार हमलों पर इजराइल को अपनी सुरक्षा करने का पूरा हक’: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन

Tags

Share this story